Tuesday, June 18, 2019

पश्चिम बंगाल के महामहिम को संगीतमय सत्यनाराण व्रत कथा का समर्पण


राममंदिर का सभागार महामहिम के गीतों का सुर-संसार ।
ओमप्रकाश मिश्र जी के स्वर में मंत्रमुग्ध रहा पूरा सभागार ।।
केशरीनाथ त्रिपाठी जी के संवेदना भरे गीत अंतरतम तक जाते।
कर्ण रंध्र से दिल को छूते जग का कितना कुछ कह जाते ।।
इन गीतों के सरस रसों का हमने भी मन से रसपान किया।
जग में मानव का धर्म है क्या ऐसी चीजों का भी ज्ञान लिया।।
इस पुनीत अवसर पर अकिंचन को एक अवसर मिल। पुनीत ।
महामहिम के करकमलों में किया समर्पित सत्यानाराण गीत।।
संगीतमय सत्यनारायण कथा देवाशीष से गयी गीत में ढाली।।
उन्हीं क्षणों के साक्षी चित्र अनुभूति ये अतुलनीय सुख देने वाली।।
********************************************
यहां के चित्रों में कोलकता के.राममंदिर के सभागार में मैं (राजेश त्रिपाठी) महामहिम राज्यपाल मान्यवर श्री केशरीनाथ त्रिपाठी जी, परमादरणीय भाई प्रेमशंकर जी त्रिपाठी और मेरे प्रिय भाई और सन्मार्ग में मेरे साथी भाई ओमप्रकाश जी के साथ । यह संगीतमय संपूर्ण सत्यनारायण कथा (जिसे गाया है उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के प्रख्यात गायक पंडित चंद्रभूषण पाठक ने ) यूट्यूब में उपलब्ध है। इसे संगीतमय रूप देने में झांसी के कन्हैया कैसेट के मालिक भाई दीपक सेठ का बड़ा सहयोग रहा जिन्होंने इस काम  को व्यक्तिगत रुचि लेकर किया । नीचे के लिंक को क्लिक कर आप इसे सुन सकते हैं


No comments:

Post a Comment