5 अगस्त 2020 को देश ने रचा नया एक इतिहास ।
पांच शताब्दी बाद समाप्त हुआ राम का वनवास ।।
राष्ट्र प्रधान के कर कमलों से हुआ पुण्य कार्य विशेष।
श्री रामजन्मभूमि मंदिर के कार्य का हुआ श्रीगणेश ।।
भारत के इतिहास में पुण्य दिवस सदा रहेगा खास ।
जन-जन मगन मुदित प्रफुल्लित कण कण में उल्लास।।
अयोध्या नगरी पांच शताब्दी बाद उन पावन क्षणों की साक्षी बनी जब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने रामलला के दर्शन करने के बाद साष्टांग दंडवत किया। एक तरह सै सारे देश और विश्व के रामभक्तों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण थे। उन्हीं पलों की कुछ छवियां। जय सियाराम। सभी रामभक्तों, आस्थावान जनों को इस शुभ घड़ी की बधाई।
इस तरह सज गयी अयोध्या नगरी
No comments:
Post a Comment