Friday, February 5, 2021

रहस्य कुंभकरण के छह महीने सोने का

  


कुंभकरण ऋषि विश्रवा व माता कैकसी का पुत्र व लंकाधिराज रावण का लघु भ्राता था। उसके पिता तो ऋषि थे लेकिन मां कैकसी राक्षसी थी। इसलिए कूुंभकरण राक्षस कुल का माना गया। वह विराट शरीर वाला था और एक बार में बहुत अधिक भोजन करता था। उसके चलते पृथ्वी पर अन्न भंडार की भी कमी होने लगी थी। यही वजह है कि उसे छह महीने सोने और छह महीने जागने का वारदान मिला था। इसे वरदान नहीं आप चाहें तो श्राप भी कह सकते हैं लेकिन यह सब हुआ कैसे। इसके पीछे भी एक कहानी है। पहले उसके विचित्र नाम कुंभकर्ण के बारे में जान लीजिए। कुंभ का अर्थ होता है घड़ा और कर्ण का कान। बचपन से ही बड़े कान होने के कारण उसमें बहुत बल था, भोजन भी बहुत करता था। कहते हैं कि जितना कई नगरों के लोगों को भोजन होता था, उतना कुंभकर्ण अकेले एक बार में खा जाता था।हम यहां उसकी पत्नियों और बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं. कुंभकर्ण रावण का छोटा भाई तथा ऋषि विश्रवा का पुत्र था. कुंभकर्ण के पिता ऋषि विश्रवा विद्वान थे. उन्होंने कुंभकर्ण को शिक्षा दी थी. इसलिए उसे तमाम वेदों और धर्म-अधर्म की जानकारी थी. वह भूत और भविष्य का ज्ञाता था. उसके बारे में यह भी कहा जाता है कि वो अच्छे चरित्र और स्वाभाव का राक्षस था, जिसके बारे में ये भी माना जाता था कि वो महान लड़ाका था, उसे कोई नहीं हरा पाता था. हालांकि जब वो भगवान राम से युद्ध करने पहुंचा तो वहां उसने बड़े पैमान पर सैनिक वानरों को मार दिया. बाद में श्रीराम के बाणों से उसकी मृत्यु हुई.कुंभकर्ण के नेत्र गाड़ी के पहिए की तरह थे और शरीर की ऊंचाई लंबाई एक छोटे पर्वत की तरह थी। उसका विवाह वेरोचन की बेटी 'व्रज्रज्वाला' से हुआ था. इसके अलावा करकटी भी उसकी पत्नी थी. इन दोनों से उसे तीन बच्चे थे. इसमें सबसे ज्यादा चर्चित भीमासुर था, जिसका जन्म करकटी से हुआ था.कुंभकर्ण के पिता ने तीनों भाइयों को तपस्या करने के लिए कहा। कड़ी तपस्या के बाद ब्रह्मा जी ने उन्हें दर्शन दिये। 

कुंभकरण का युद्ध इंद्र से भी हुआ था जिसके हाथी ऐरावत का दांत तोड़ कर कुंभकरण ने इंद्र पर हमला किया था। इस हार के बाद से ही इंद्र उससे जलता था। देवता डरे हुए थे कि अगर कुंभकर्ण को ब्रह्मा ने मनचाहा वरदान मांगने को कहा तो कहीं वह इंद्रासन ही ना मान बैठे इसलिए उन्होंने एक चाल चली। देवता सरस्वती देवी के पास गये और उनसे प्रार्थना की जब कुम्भकर्ण वरदान मांगे तो आप उसकी जिह्वा पर बैठ जाइएगा। इससे यह हुआ कि जब कुंभकर्ण ने इंद्रासन मांगना चाहा तो उसके मुख से इंद्रासन की जगह निंद्रासन अर्थात सोते रहने का वरदान निकला जो ब्रह्मा जी ने उसे दे दिया। बाद में कुंभकर्ण को इसका पछतावा हुआ तो ब्रह्मा जी ने इसकी अवधि घटा कर एक दिन कर दी जिसके कारण वह छह महीने तक सोता रहता फिर एक दिन के लिए उठता और फिर छह महीने के लिए सो जाता। ब्रह्मा जी ने उसे सावधान कर दिया था  कि यदि कोई उसे जबरन उठायेगा तो वह दिन उसकी जिंदगी का अंतिम दिन होगा।

कुम्भकर्ण दिखने में बहुत ही ज्यादा बलशाली और भीमकाय था। वह भोजन भी बहुत करता था जिसका वर्णन गोस्वामी तुलसीदास ने इस तरह से किया है-

 राम रूप गुन सुमिरत मगन भयउ छन एक।

रावन मागेउ कोटि घट मद अरु महिष अनेक॥

इसका अर्थ यह है कि- रामचंद्रजी के रूप और गुणों का स्मरण करके रावण एक क्षण के लिए प्रेम में मग्न हो गया। फिर उसने करोड़ों घड़े मदिरा और अनेकों भैंसे मँगवाए॥

महिषखाइ करि मदिरा पाना। गर्जा बज्राघात समाना॥

कुंभकरन दुर्मद रन रंगा। चला दुर्ग तजि सेन न संगा॥

इसका अर्थ यह है कि भैंसे खाकर और मदिरा पीकर वह बिजली गिरने जैसी अावाज के समान गरजा। घमंड में चूर रण के उत्साह से पूर्ण कुंभकर्ण किला छोड़ कर चला। उसने सेना भी साथ नहीं ली॥

ऐसा भी कहा जाता है कि रावण ने जब ब्रह्मा जी के कुंभकर्ण को दिये हमेशा निद्रा में रहने की बात सुनी तो दुखी हो गया। उसने ब्रह्मा जी से याचना की कि जिस मनुष्य को आपने बनाया है उसे आप इस तरह जीवन भर के लिए नींद में सुला कर उसका जीवन मृत्यु से पहले ही समाप्त कर देंगे। रावण का अपने भाई के प्रति प्रेम व कुंभकरण का दुःख देखकर भगवान ब्रह्मा को उन पर दया आ गयी 

उन्होंने कहा कि ब्रह्म वाक्य झूठा नहीं हो सकता लेकिन एक काम कर देते हैं कुंभकरण को छह माह में एक दिन निद्रा से जागने की अनुमति देते हैं। अर्थात कुंभकरण 6 माह तक गहरी निद्रा में सोएगा व केवल एक दिन के लिए जागेगा तथा उसके पश्चात फिर 6 मास के लिए सो जायेगा ।

इस घटना के बाद कुंभकरण 6 माह तक लगातार सोता था व केवल एक दिन के लिए जागता था व उसी दिन सारे कार्य, भोजन इत्यादि करता था। इस प्रकार इंद्र की चाल व माता सरस्वती के कारण कुंभकरण छह माह तक सोता रहता था।

रामायण के अनुसार, कुंभकर्ण भारतीय महाकाव्य रामायण में रावण का छोटा भाई है। अपने राक्षसी आकार और महान भूख के बावजूद, उन्हें अच्छे चरित्र का बताया गया, हालांकि उन्होंने अपनी शक्ति दिखाने के लिए सिर्फ कई हिंदू भिक्षुओं को मार डाला और खा लिया। 

एक दानव होने के नाते, कुंभकर्ण को इतना पवित्र, बुद्धिमान और बहादुर माना जाता था कि देवी-देवताओं के राजा इंद्र को उससे जलन होती थी। कहते हैं कि 6 महीने के बाद जब कुंभकर्ण एक दिन के लिए जागता था तो बहुत भूखा होता था ऐसे में वह आसपास की सभी चीजों को खा जाता था यहां तक कि मनुष्यों को भी नहीं छोड़ता था। 

द्ध के दौरान, रावण युद्ध में चला गया और राम और उसकी सेना द्वारा अपमानित किया गया। उसने फैसला किया कि उसे अपने भाई कुम्भकर्ण की मदद की जरूरत है, जिसे तब बड़ी मुश्किल से जगाया गया था। एक हजार हाथियों के उस पर चलने के बाद ही वह उठा।

जब कुंभकर्ण को राम के साथ रावण के युद्ध की परिस्थितियों के बारे में बताया गया, तो उसने रावण को समझाने की कोशिश की कि वह जो कर रहा था वह गलत था। फिर भी भाई रावण के कहने पर वह युद्धभूमि जाने को तैयार हो गया।

नशे में होने के बाद, कुम्भकर्ण युद्ध के मैदान में चला गया। उसने राम की सेना को तबाह कर दिया, हनुमान को घायल कर दिया और सुग्रीव को बेहोश कर दिया और उन्हें कैद कर लिया लेकिन राम द्वारा उसका वध कर दिया गया। जब रावण ने अपने भाई की मृत्यु के बारे में सुना, तो वह बेहोश हो गया और घोषणा की कि वह वास्तव में बर्बाद हो गया है।

कुम्भकर्ण के दो बेटे कुंभ और निकुंभ, जो राम के खिलाफ युद्ध में लड़े थे और मारे गए थे। 

इस आलेख को  वीडियो के रूप में देखने के लिए कृपया यहां पर क्लिक कीजिए


No comments:

Post a Comment