इस पर उदयन जी बोले-कल आप
अपने भैया को दफ्तर ले आइएगा मैं स्वयं उनसे बात करूंगा।
उदयन जी बोले- मेरा भी कोई छोटा
भाई नहीं आप इसे मुझे सौंप दीजिए।
मेंने उदयन जी कहा-मैंने कभी
इस्तीफा नहीं लिखा।
इस पर उदयन जी ने एक एलो स्लिप फाड कर दी और कहा-जाओ लाइब्रेरी में
बैठ कर इसे बड़े कागज पर लिख लाओ।
मैंने कहा-लिख लाता हूं पहले बात तो हो जाये।
भैया जी की बात सुन कर उदयन
जी बोले-ठीक है।
No comments:
Post a Comment